सोने की कीमत में आज फिर भारी गिरावट देखी गई. एमसीएक्स पर सोना 300 रुपये से अधिक गिरावट के साथ खुला. सुबह 1 फीसदी गिरावट के साथ सोना 51,715 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले पांच दिन में सोने की कीमत में 3,500 रुपये से अधिक की गिरावट आ चुकी है. चांदी की कीमत में भी आज गिरावट दिख रही है. चांदी 676 रुपये की गिरावट के साथ 68,168 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार को ये 68,844 रुपये के भाव पर बंद हुई था. दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई खत्म होने की उम्मीद बढ़ने लगी है. जिसके चलते ना केवल सोने-चांदी में बल्कि कच्चा तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में भी गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है