बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता कल्याण सिंह लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुये. जहां उन्होंने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. आपको बता दें कि इस मामले में कल्याण सिंह 32 आरोपियों में से एक हैं. कल्याण सिंह के अलावा धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दूबे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. कड़ी सुरक्षा के बीच कल्याण सिंह को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में मीडिया मौजूद रही. बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था.पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस पूरे प्रकरण में राजनीतिक विद्वेष के चलते मुझे फंसाया बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 6 दिसंबर को थाना राम जन्मभूमि में एफआइआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सीबीआई ने जांच करते हुए 49 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. वहीं, आरोपियों में से 17 की मौत हो चुकी है.