कानपुर देहात पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेज है. राष्ट्रपति कोविंद से जब भी मुलाकात होती है तो वो कानपुर देहात ज़िले के जीवन के बारे में बहुत कुछ बताते हैं, जिससे राष्ट्रपति के दिल में आपके लिए कितना प्यार है, समझ आता है. पीएम मोदी ने तल्ख तेवर में विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले चरण की वोटिंग ने चार बातें साफ कर दी हैं. पहली की उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार योगी सरकार आ रही है जोर शोर से आ रहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और गोवा में चुनाव चल रहा है, खास तौर से गोवा के मतदाताओं को अवगत कराना चाहता हूं कि एक अखबार के इंटरव्यू में टीएमसी के एक नेता ने जो गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनसे सवाल पूछा कि टीएमसी का गोवा में कोई वजूद नही है तो उन्होंने जवाब दिया खास तौर से इलेक्शन कमीशन हिंदुस्तान की जनता और उत्तर प्रदेश की जनता गौर करे टीएमसी कहती है कि हमने उस पार्टी से इस लिए गठबंधन किया है कि हिन्दू वोट को काटना चाहते है. क्या ये भाषा लोकतंत्र की है ये मौका है कि इस प्रकार की राजनीति को दफन कर देने का.