माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के परिवार पर योगी राज में कानूनी शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है. बाहुबली के बड़े बेटे उमर पर ईनाम घोषित होने के बाद अब छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो गई है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार है. अतीक और उसका भाई पहले से ही जेल में बंद हैं. ऐसे में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.शाइस्ता परवीन ने अपने बेटे अली को बेगुनाह बताते हुए सियासी वजहों से उसे साजिशन फंसाए जाने की बात कही है. शाइस्ता का कहना है कि दोनों बेटों की कोई गलती नहीं है और वे बेकसूर हैं. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर साजिश रचकर परिवार पर शिकंजा कसने की आशंका जताई है. शाइस्ता परवीन ने इस बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद और इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सीएम योगी ही उनके परिवार के साथ इंसाफ कर सकते हैं. उन्होंने सीएम योगी से अपने बेटे के मामले में अपील करते हुए कहा है कि वे जिस भी एजेंसी से चाहें जांच करा लें. बेटा अगर दोषी है तो उसे कोई भी सज़ा दें लेकिन अगर कोई गलती नहीं है तो उसे बेवजह परेशान न किया जाए.