अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रोफ़ेसर डॉक्टर एसवीएस देव कहते हैं कि पिछले दस से पंद्रह साल में युवा महिलाओं में कैंसर के मामले ज़्यादा सामने आ रहे हैं। वो बताते हैं, ”युवा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में वे महिलाएं शामिल हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम हैं। इनमे सबसे कम उम्र की महिलाएं 20 से 30 साल की हैं जिनमें कैंसर पाया जाता है।” आम महिलाओं के साथ न जानें कितनी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो इस बीमारी के दर्द से गुजरी चुकी हैं. सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला, लीजा रे जैसी तमाम एक्ट्रेस ने इस बीमारी को मात देकर बड़ी जीत हासिल की है। अब इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी का नाम भी शामिल हो गया है।दरहसल हमसा नंदिनी कुछ समय पहले ही 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी किसे पता था जो एक्ट्रेस हंसी खुशी अपना जन्मदिन मना रही है। वह अंदर ही अंदर किस बीमारी से जंग लड़ रही थी। अपको बता हमसा नंदनी ने सोमवार सुबह ही अपने इंस्टाग्राम पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट साझा किया है। हमसा नंदिनी कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। ये बात जानने के बाद कोई भी घबरा जाये। पर हमसा ने घबराने के बजाये अपने फैंस के साथ स्ट्रांग पोस्ट शेयर किया है। हमसा नंदिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाल्ड लुक में अपनी कुछ ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें शेयर की हैं। साथ में हमसा नंदिनी ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर कब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। 18 साल पहले हमसा नंदिनी की मां का निधन भी ब्रेस्ट कैंसर के कारण हो गया था। तब से वो एक डर के साये में जी रही थीं। एक्ट्रेस का डर उस वक्त सच साबित हुआ। जब मेडिकल जांच में उनके ब्रेस्ट कैंसर की बात सामने आई।