उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने समाजवादी पार्टी को भ्रष्टाचार, दुराचार, अन्यायचार का पर्यायवाची बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में 15 आतंकवादियों के खिलाफ केस वापस लिए गए लेकिन बाद में कोर्ट ने चार को फांसी, बाकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. नड्डा ने लोगों से जिताने की अपील की. योगी सरकार को सराहते हुए दमदार और ईमानदार बताया. नड्डा ने कहा कि पुराने मुख्यमंत्री से जनता त्रस्त थी और नेता मस्त थे. उन्होंने बसपा और सपा शासन में गन्ने के मिल बेचने का मुद्दा उठाया. नड्डा ने आरोप लगाया कि मायावती राज में 21 और सपा शासन में 11 गन्ने के मिलों की बिक्री हुई जबकि योगी जी ने तीन नई फैक्ट्री खोली. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम गन्ना की चिंता करते हैं और वो जिन्ना की चिंता करते हैं. 90 के दशक का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा, “जब मैं हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री था तब उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन आज योगी जी के शासन में बाहर निकल गया. जिंदा समाज काम करने वाले को शाबादी देती है और काम नहीं करने वाले को घर में रखती है.”