Contact News Publisher
मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन मेज़बान भारत के नाम रहा. पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली. इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 69 रन है. स्टम्प्स के समय मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रनों पर नाबाद लौटे. मयंक ने 75 गेंदो की अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं. वहीं पुजारा 51 गेंदो में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.