पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश के कई जिलों में नदी, नहर सब कुछ उफान पर हैं. वहां के सभी जलाशय भर गए हैं. चित्तूर, कड़पा, नेल्लूर, अंतनपुर जिलों के कई इलाकों में आई भयानक बाढ़ से बुरा हाल बना हुआ है. वहीं इस वजह से वहां का जनजीवन पटरी पर से उतर गया है.इन जिलों के कई गांव, शहर बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ में लोगों के मकान डूब गए थे, कई लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे. वहीं इस बाढ़ के कारण कितने ही परिवार सड़क पर आ गए हैं. उनके घर, कपड़े, रुपये व जरुरी कागजात सब कुछ बाढ़ के पानी में बर्बाद हो चुके हैं. जलाशयों में ऊफान की वजह से आई बाढ़ में कई लोग फंस गए थे. जिन्हें वायुसेना, एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों द्वारा बचाया गया था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 4 शहरों में करीब 1366 लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं और उसमें 23 गांव डूब गए हैं. भारी बारिश और बाढ़ से करीब 36,279 लोग प्रभावित हुए हैं. लगभग 2007 मकानों को नुकसान पहुंचा है और 1131 मकान डूब गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं राज्य को सभी जरुरी मदद उपलब्ध कराने का वादा किया है.