रायबरेली 02 जुलाई, 2021 कोरोना बचाव व जागरूकता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण चार बाते कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है, जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ लक्षण है। बचाव के उपाय हाथो को साबुन एवं साफ-पानी से अच्छी तरह से धोए, खांसते व छीकते समय अपना नाक, मुंह टिशू या रूमाल से ढकें। इस्तेमाल किए टिशू को कूड़ेदान में ही फेंके। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हों, या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र जाए। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूके। बेवजह अपनी आंखे, नाक या मुंह न छुए। छूने के बाद हमेशा हाथो को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। जिम्मेदार नागरिक बने, अब वैज्ञानिक/अप्रामाणिक संदेशों को न तो फैलाएं और अन्य लोगों को भी मना करें। कोरोना जागरूकता की बात आईटीआई मोड के निकट एक होटल के प्रमुख सतीश सिंह द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के उपरान्त उपस्थित जनों को कोरोना जागरूकता की जानकारी दी तथा लोगों से अपील की अभी कोरोना खत्म नही हुआ बल्कि उसका असर कम है कोरोना का टीका अवश्य लगवाये क्योकि टीकाकरण करवाने से ही कोरोना संक्रमण से बचा व रोका जा सकता है।
इस मौके पर अमित, शैफाली, करूणा सिंह, अभय सिंह, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में आमजनमानस उपस्थित रहे। उपस्थित जनों को कोरोना वायरस से न घबराए खुद बचे और सबको बचाए का जागरूकता के लिए पम्पलेट आदि उपलब्ध कराया गया।