सताँव -रायबरेली । मजदूरी को लेकर हुये विवाद में बीती रात मजदूरों के आपसी संघर्ष में एक मजदूर की मौत हो गयी। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चेहटा मजरे सहजौरा गाँव में घटी इस घटना के दोनो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना में मारा गया और गिरफ्तार सभी मजदूर थाना क्षेत्र मोहनगंज जनपद अमेठी के निवासी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाँव मत्तेपुर थाना मोहन गंज जनपद अमेठी निवासी जगरूप गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चेहटा रामपुर मजरे सहजौरा मे रहकर मजदूरी करता था। विगत कुछ दिन पूर्व जब वह गाँव गया था तो उसके साथ उसी के गाँव मत्तेपुर निवासी रामचरन रैदास (25 वर्ष) पुत्र बदलू व जगदीश पासी (35 वर्ष) पुत्र संकठा प्रसाद भी मजदूरी करने आये थे। पुलिस की मानें तो सभी मजदूर नशेड़ी प्रकृति के थे और मंगलवार की शाम भी सभी ने नशा किया। बताते हैं नशे के बाद तीनों मे मजदूरी को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान जगदीश उपरोक्त ने जगरूप के सिर पर लकड़ी की फंटी से वार कर दिया जिससे वह गिर गया। घबराये जगदीश व रामचरन मौके से भाग गये, लेकिन अन्य लोगों ने जगरूप को अस्पताल पहुँचाया लेकिन उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने घटना में नामजद फरार दोनो आरोपियों को सहजौरा के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गयी फन्टी भी बरामद कर ली है। गैरइरादतन हत्या के इस मामले के दोनो गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।