रायबरेली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने छोटे उद्योगों को हो रही राह आसान व स्थानीय हुनर से मिला रोजगार व नई पहचान हेतु बैंकों के समन्वय से आनलाइन ऋण मेला में 31,542 एमएसएमई ईकायों को 2,505.58 करोड़ का ऋण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क टूल किट भी वितरण की। इसके अलावा 9 जनपदों में 73.54 करोड़ की परियोजना लागत के सामान्य सुविधा केन्द्रों का (सीएफसी) का शिलान्यास करने के साथ-साथ ओडीओपी सीएफसी योजना के पोर्टल कपनचउेउम.नचेकब.हवअ.पद का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने जीवनध्जीविका को भी बचाया है। ऋण मेले के माध्यम से लोगों ने लोन प्राप्त कर रोजगार आदि के लिए अपने को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वम रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में आगे आये। उन्होंने बताया कि उत्पाद अच्छे होंगे तो डिमाड भी बढ़ेगी जिससे लाभार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्त हेतु स्वमं रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार मुहैया करवाकर स्वलम्बन की दिशा में आगे बढ़ रहे है जो कि बहुत अच्छा कार्य है। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग व खादी ग्रामोद्योग में उद्योग स्थापित करने हेतु अनेक लाभ परक व कल्याणकारी योजनाए है जिनका अधिक से अधिक अधिकारी लोगों को जानकारी दे तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त कराये। प्रदेश में स्वय रोजगार उद्योग की असीम संभावनाए है।
इसी क्रम में जनपद रायबरेली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद, बड़े लाल, एलडीएम विजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम सहित कई लाभार्थियों ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों काॅन्फ्रंेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा पात्र लाभार्थियों के संवाद को भी सुना। जनपद रायबरेली में पात्र लाभार्थी को प्रधानमंत्री इम्प्रलाइमेन्ट जनरेशन प्रोग्राम के लाभाथी राजेश कुमार को फलोर मील के लिए 10 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थी पवन कुमार विक्रम को कम्प्यूटर ट्रेनिंग और कैफे हेतु 10 लाख, ओडीओपी वित्त पोषण योजना के ललित कुमार वुडेन फर्नीचर हेतु 5 लाख का ऋण का प्रमाण पत्र भी दिया गया तथा विश्वक्रर्मा योजना के तहत आरती सोनकर को टेलर, रवि शंकर को बारबर का प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत खीरो, सतांव, राही, सलोन, महाराजगंज के लाभार्थी मसाला उद्योग, टेन्ट हाउस, साईकिल रिपेयरिंग, दोना पत्तल, ढाबा आदि को भी आनलाईन ऋण उपलब्ध कराया गया।