उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किए गए सीओ समेत आठ पुलिस वालों के हत्यारे विकास दुबे को शुक्रवार सुबह पुलिस ने ढेर कर दिया। यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे मुठभेड़ मामले में प्रेस नोट जारी किया है।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने कहा है कि काफिले के सामने गाय-भैंस का झुण्ड भागते हुए रास्ते पर आ गया था. ड्राइवर ने इन जानवरों को दुर्घटना से बचाने के लिए गाड़ी को अचानक से मोड़ दिया. गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
जवाबी कार्रवाई में विकास मारा गया। मुठभेड़ में एसटीएफ के दो सिपाहियों को गोली लगी, जबकि कार पलटने से नवाबगंज इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। दो जुलाई की रात चौबेपुर गांव के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिस वालों की हत्या करने के बाद से विकास दुबे फरार था।
पुलिस ने विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल अभी तक पंचनामा नहीं भरा गया है। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फोरेंसिक टीम के मुताबिक तीन से चार गोलियां विकास को लगी हैं। पोस्टमार्टम में पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा।
विकास दुबे पुलिस कस्टडी से पिस्टल लूटकर भागने लगा था। पीछा करने पर उसने गोलियां चलाईं। इसमें एसटीएफ के दो सिपाहियों को गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।