कोरोना के प्रचंड संक्रमण काल मे कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जिला प्रशासन के सहयोग में सामने आया बिरला सीमेंट प्लांट। इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित बिरला सीमेंट प्लांट द्वारा कोरोना के लड़ाई में समय समय पर जन सहयोग किया जाता रहा है चाहे पिछले वर्ष लॉक डाउन में राशन किट का वितरण रहा हो चाहे समय समय पर मास्क ,सनेटाइजेर, पीपीई किट का वितरण बिरला परिवार ने हर समय अपना सहयोग किया।
इसी क्रम में आज बिरला सीमेंट परिवार द्वारा कोरोना की जंग में सहयोग हेतु जिला अस्पताल रायबरेली के चिकित्सा अधीक्षक *श्री यन के श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीरबल* को 500 लीटर सनेटाइजेर,5000 मास्क, 5000 ग्लव्स, 100 फेस शील्ड 100 सेनेटाइजर डिस्पेंसर को प्रदान किया।
इस अवसर पर बिरला सीमेंट की तरफ से कारखाना प्रमुख *श्री राजीव भल्ला, वाणिज्य प्रमुख सिद्धार्थ जैन, मानव संसाधन प्रमुख निर्भय सिंह डॉ यम यू खान तथा सीयसआर टीम से पुष्पांजलि यादव तथा चिकित्सालय की तरफ से अधीक्षक के सहायक शिवम शर्मा* उपस्थित रहे।
कारखाना प्रमुख श्री राजीव भल्ला ने बताया कि बिरला परिवार हमेसा से जन सहयोग करता रहा है और आगे भी हम कोरोना की जंग में अपना सहयोग करते रहेंगे उन्होंने बताया कि जल्द ही हम लालगंज रेल कोच फैक्ट्री स्तिथ कोरोना L2 अस्पताल को भी ऑक्सिमिटर ऑक्सिजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न उपकरण प्रदान करेंगे और प्रशासन को कोरोना की जंग में अपनी हर संभव मदद करेंगे।