प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ़्रेट कॉरीडोर के 351 किलोमीटर के एक सेक्शन का उद्घाटन किया. इसे भाऊपुर-न्यू ख़ुर्जा सेक्शन कहते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रयागराज स्थित फ़्रेट कॉरीडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का भी लोकार्पण किया. इसके लिए बुलंदशहर के नए बने न्यू ख़ुर्जा फ़्रेट स्टेशन से अनाज से लदी 116 डिब्बों वाली एक फ़्रेट ट्रेन को भी रवाना किया गया
डेडीकेटेड फ़्रेट कॉरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया दो डेडीकेटेड फ़्रेट कॉरीडोर बना रहा है. ईस्टर्न डीएफ़सी और वेस्टर्न डीएफ़सी. ईस्टर्न डेडीकेटेड फ़्रेट कॉरीडोर लुधियाना के साहनेवाल से पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक बनाया जा रहा है जिसकी कुल दूरी 1856 रूट किलोमीटर होगी. इसमें सोनागढ़ से दानकुनी तक का हिस्सा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनेगा. ये पंजाब से शुरू होकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से गुजरेगा और पश्चिम बंगाल तक पहुंचेगा